Monday 10 February 2014

तेरा सवाल है नेक, पर क्या करें, हमारे दांतों का सैट है एक!

1. लक्ष्मी और उल्लू-नेताजी श्रीमती जी से बोले एक तो चौबीसों घण्टे मेरी खोपड़ी पर सवार रहती हो ऊपर से अपने आपको लक्ष्मी कहती हो! पत्नी बोली जी क्या करुं? भारतीय नारी हूँ सोचती हूँ संस्कृति के साथ-साथ बहूँ, अपने आपको लक्ष्मी कह लेती हूँ, भला आपको उल्लू कैसे कहूँ? 

2. दांतों का सैट-बिहार की राजधानी है पटना एक बुड्ढा आया साथ में बुढिया को भी लाया होटल में जाकर वेटर को बुलाया दोनों ने अपना-अपना ऑर्डर मंगवाया पहले बुड्ढे ने खाया, बुढिया ने पंखा हिलाया फिर बुढिया ने खाया, बुड्ढे ने पंखा हिलाया यह देख वेटर शरमाया और उसने फरमाया ऐ लैला-मजनूं के माई-माई बाप तुम दोनों ने खाना एक साथ क्यों नहीं खाया? इस पर बुड्ढे ने फरमाया बेटे तेरा सवाल है नेक, पर क्या करें, हमारे दांतों का सैट है एक!

3. गलतियॉं-एक सम्पादक ने अपने अखबार में एक नोट लिखा-हमारे अखबार में गलतियों देखकर हैरान मत होइएगा, क्योंकि हम सभी के लिए कुछ न कुछ छापते हैं। और कुछ लोग सिर्फ गलतियों ढूंढने के लिए ही अखबार पढते हैं।

4. धोनी और युवी ने ढाबे के बाहर स्कूटर खड़ा किया और अन्दर जाकर एक ट्रक वाले की थाली से रोटी उठाकर खाने लगे। ट्रक वाला शांति से उठा और बिल देकर बाहर चला गया। उसके जाने के बाद धोनी युवी हंसने लगे। धोनी हा हा ट्रक वाला कितना बेवकूफ था। युवी-और कितना डरपोक भी। वेटर -और कितना अनाड़ी भी शायद बाहर आपके स्कूटर को रौंदता हुआ चला गया।

5. ट्रेफिक पुलिस के सिपाही ने कार तेज चला रही लड़की को रोककर चालान काटते हुए कहा, आपने पढ़ा नहीं कि चालीस से ऊपर गाड़ी चलाना मना है। पर मैं तो अभी 22 की हूँ। लड़की बोली।

6. पत्रकार भोजन सिंह भज्जी खिलाड़ी अंडरव्यू साइमॉन से बंदरों को केले पसंद क्यों होते हैं? अंडरव्यू साइमॉन नो कमैंटस। यह मेरा पर्सनल मामला है।